Header Ads

कैलेंडर के हिसाब से होगी बच्चों की पढ़ाई

 कैलेंडर के हिसाब से होगी बच्चों की पढ़ाई

बाल वाटिका से लेकर प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों के बच्चें रहेंगे शामिल
 धामपुर। स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका से लेकर प्राइमरी और उच्च प्राइमरी स्कूलों में सौ दिवसीय राष्ट्रव्यापी पठन-पाठन अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसके अंतर्गत शिक्षक छात्र-छात्राओं को साप्ताहिक आधार पर विशेष कैलेंडर के तहत विभिन्न गतिविधियों के साथ शिक्षण कार्य करायेंगे।





 खंड शिक्षा अधिकारी योगेश पाल ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से पांच जुलाई 2021 से निपुण भारत मिशन का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत बाल वाटिका (आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे) से कक्षा 8 तक के विधार्थी भाग लेंगे। इसके लिए अलग अलग तीन समूह बनाए गए हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षक इन गतिविधियों का अभ्यास कराने के संबंध में शिक्षा मंत्रालय की गाइड लाइन के आधार पर दीक्षा पोर्टल, एनसीईआरटी वेबसाइट, एनबीटी वेबसाइट, लिटरेसी क्लाउड आदि के माध्यम से वीडियो तैयार करने के बाद विभाग को पोर्टल पर सेंड कर अवगत कराएंगे। जिससे गतिविधियों की समीक्षा की जा सके। पता लगाया जा सकें कि शिक्षक किस प्रकार से बच्चों को पढ़ा रहे हैं। (संवाद)

कोई टिप्पणी नहीं