Header Ads

बेसिक की शिक्षिका से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

 बेसिक की शिक्षिका से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार

हरदोई। जिले में तैनात शिक्षिका से लाखों की ठगी करने वाले साइबर ठग गैंग के शातिर नाइजीरियन युवक को लखनऊ की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार कर जेेल भेज दिया है।



शहर कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया कि जनपद के एक प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षिका से साइबर ठगों ने 6,08,548 रुपये ठगे थे। जिसका मुकदमा कोतवाली मेें आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

लखनऊ की साइबर सेल टीम ने नाइजीरियन गैंग के चार साइबर ठगों उदाला चकउदी पैट्रिक, माइकल, नेल्सन व फ्रांसिस इमोका निवासी अनमबरा स्टेट नाइजीरिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जबकि उसके एक साथी की साइबर टीम तलाश कर रही थी। टीम ने पांचवें आरोपी कंपमीनखुप को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाल ने बताया कि इसी पांचवें आरोपी ने शिक्षिका से ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कराकर ठगी की थी। यही आरोपी अपने खाते उपलब्ध कराकर लोगों को निशाना बनाता था।

कोई टिप्पणी नहीं