Header Ads

PRIMARY KA MASTER NEWS: शिक्षा को नया रूप देने के लिए जिले में चार शोध शिक्षकों का होगा चयन


हर ब्लाक से मांगे गए दो-दो शिक्षकों के आवेदन
फतेहपुर जिले में चार शोध शिक्षकों (रिसोर्स रिपॉजिटरी) का चयन होगा। इसमें सभी बोडों के सरकारी और परिषदीय स्कूल के शिक्षक पात्र होंगे। बीएसए ने जिले के सभी 13 ब्लाकों से दो-दो पात्र शिक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर मांगे हैं, लेकिन अभी तक मलवां ब्लाक से एक आवेदन आया है।

नेशनल टीचर रिसोर्स रिपॉजिटरी एवं स्टेट टीचर रिसोर्स रिपॉजिटरी के लिए यह शिक्षक चुने जाएंगे। इन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े 10 बिंदुओं के आधार पर किया जाना है। इसके लिए आवेदक को किसी भी बिंदु पर अपना आलेख तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में राजकीय परिषदीय, केंद्रीय, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हो सकते हैं। आवेदन के लिए शिक्षक को किसी एक बिंदु पर अपना राइट अप तैयार करना होगा। आवेदनों का मूल्यांकन कर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपॉजिटरी का चयन होगा।
इसके लिए जिले स्तर पर चयन समिति गठित होगी। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता वाली समिति में डीआईओएस, बीएसए सदस्य होंगे। इसमें एक सदस्य डीएम से नामित एक शिक्षाविद होगा।
शिक्षकों के लिए निर्धारित बिंदु
पूर्व प्राथमिक स्तर पर बच्चों को शिक्षा एवं संरक्षा
बुनियादी गणितीय कौशल एवं साक्षरता।
शिक्षा के समस्त स्तरों में ड्राप्स आउट रेट कम करने तथा सभी के लिए शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करना।
विद्यालयों में पाठ्यक्रम एवं पाठ्यचर्या
शिक्षकों का क्षमता संवर्धन समेकित शिक्षा सभी के लिए अधिगम
स्कूल कांपलेक्स सिस्टम के लिए प्रभावी शासन विधि सुनिश्चित करना ।
शिक्षा में तकनीक का प्रयोग
व्यवसायिक शिक्षा की पुर्नकल्पना एवं कौशल विकास।
विद्यालयीशिक्षा के लिए मानक निर्धारित करना।

कोई टिप्पणी नहीं