Header Ads

परिषदीय विद्यालय के 360 शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का वेतन रुका, आक्रोश

रेवतीपुर। 

ब्लाक अंतर्गत परिषदीय विद्यालय के 360 शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों का वेतन पिछले एक माह रुका पड़ा है। इसे लेकर शिक्षक काफी परेशान हैं। खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से समय से लेखाधिकारी के यहां अभिलेख नहीं उपलब्ध कराया गया, इसके बाद वेत जारी नहीं हो सका।


भदौरा ब्लाक के शिक्षकों का भी वेतन जनवरी का नहीं मिला है, जबकि जनपद के शेष नगर क्षेत्र के अलावा पंद्रह ब्लाकों के शिक्षकों का वेतन जारी किया जा चुका है। विभाग के अधिकारियों के इस रवैये के चलते ब्लाक के शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ है। शिक्षकों का कहना है कि अगर जल्द पिछले माह का वेतन जारी नहीं किया गया, तो सभी शिक्षक कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे। मालूम हो कि महंगाईं के इस दौर में जनवरी माह का वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बेपटरी होने लगी है। रसोइ घर से लेकर थाली का जायका व बच्चों की पढ़ाई आदि कार्य भी गड़बड़ाने लगा है। शिक्षकों का कहना है कि जिले के दो ब्लाकों रेवतीपुर और भदौरा को छोड़ कर शेष सभी ब्लाकों के शिक्षकों का वेतन मिल चुका है। शिक्षकों के मुताबिक वेतन जारी करने के लिए सभी जरूरी अभिलेख समय से तैयार कर लिए गए थे। ब्लाक अंतर्गत कुल 104 विद्यालय हैं, जिनमें 88 प्राथमिक, 41 उच्च प्राथमिक और 23 कम्पोजिट विद्यालय है। इनमें करीब पंद्रह हजार के आसपास छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बीएसए हेमंत राव ने बताया कि वेतन रूकने की जानकारी उन्हें नहीं है। अगर ऐसा है, तो पता कर जल्द वेतन जारी करवा दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं