Header Ads

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2022 का विज्ञापन इस तारीख को जारी करेगा आयोग, जानें कैसे होगा आवेदन


प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग इसी माह सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (सीएपीएफएस) एनआईए, एसएसएफ, और असम राइफल्स में जीडी सिपाही भर्ती का विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन मांग सकता है।

आयोग की ओर दिसंबर 2021 में जारी संभावित परीक्षा कैलेंडर में कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का विज्ञापन 22 फरवरी को जारी होने की बात है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने के साथ ही जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने का इंतजार है। इसके लिए नवंबर-दिसंबर 2021 में लिखित परीक्षा हुई थी।

एसएससी की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक विभिन्न सुरक्षा बलों में जीडी सिपाही भर्ती के लिए 22 फरवरी को विज्ञापन जारी होगा। अभ्यर्थी इसके लिए 22 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 होगी। इसकी परीक्षा जून 2022 में संभावित है।25 हजार पदों के लिए हो चुकी है परीक्षा

परीक्षा तिथि विज्ञापन जारी होने के साथ या बाद में घोषित की जा सकती है। इससे पहले एसएससी जीडी परीक्षा में 2021 में जारी विज्ञापन में 25 हजार पदों, 2018 में लगभग 50 हजार पदों पर विज्ञापन जारी हुआ था। जीडी भर्ती परीक्षा 2022 में आवेदन के करने इच्छुक अभ्यर्थी अभी से तैयारी में जुट जाएं और जरूरी दस्तावेज एकत्र कर लें।

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2021 में 25 हजार पदों के लिए 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक विभिन्न शहरों में परीक्षा हो चुकी है। अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार है। लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।


कोई टिप्पणी नहीं