Header Ads

‘अधिकारी पांच साल का तैयार करें रोडमैप’



लखनऊ : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि जनहित के दृष्टिगत संचालित योजनाओं में कुछ नया और बेहतर क्या कर सकते हैं, इसके लिए अधिकारी चिंतन करें। योजनाओं का उद्देश्य आम जन मानस के जीवन को ईज आफ डुइंग बिजनेस की तरह सिस्टम को आसान बनाना है। विभाग इसको ध्यान में रखकर आगे का रोडमैप तैयार करें।





मुख्य सचिव ने बुधवार को ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्नोत, सिंचाई, सहकारिता, चीनी व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग लाइन हानि को कम करने के लिए ठोस उपाय करे, जिन राज्यों में लाइन हानि कम है, वहां के माडल का अध्ययन किया जाए। बकाया देयों की वसूली बढ़ाने के प्रयास किए जाएं। इसके लिए विभिन्न स्टेक होल्डर्स जिनमें उद्योग, वाणिज्य, उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञों के साथ बैठक करके उनका क्रियान्वयन किया जाए। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को अगले तीन से पांच साल का रोडमैप तैयार करने का निर्देश दिया है।



मुख्य सचिव ने कहा कि बांध व जलाशयों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर उन्हें पर्यटन से जोड़ा जाए, पीपीपी माडल पर भी पर्यटन की दृष्टि से भी इन्हें विकसित किया जा सकता है।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने की ऊर्जा, अतिरिक्त ऊर्जा स्नोत, सिंचाई, सहकारिता, चीनी व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

कोई टिप्पणी नहीं