Header Ads

तीन साल से टैक्स स्लैब में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से कर्मचारी, शिक्षक हुए मायूस

 तीन साल से टैक्स स्लैब में कोई बढ़ोतरी नहीं होने से कर्मचारी, शिक्षक हुए मायूस

प्रतापगढ़। केंद्रीय बजट में टैक्स स्लैब में बढ़ोतरी नहीं होने से कर्मचारियों और शिक्षकों को भी निराशा हाथ लगी है। चुनावी वर्ष होने के कारण कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए बजट से प्रावधान और टैक्स स्लैब में वृद्धि को लेकर काफी उम्मीदें थीं।




 मंगलवार को संसद में पेश केंद्रीय बजट में कोई राहत नहीं मिलने से कर्मचारियों और शिक्षकों को मायूस होना पड़ा है। चुनावी वर्ष में कर्मचारियों और शिक्षकों को उम्मीद थी कि केंद्रीय बजट में पुरानी पेंशन के लिए बजट जुटाने का प्रावधान किया जाएगा। कर रहे हैं। बजट में इसकी चर्चा नहीं होने से कर्मचारियों को भी झटका लगा है। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस बार टैक्स स्लैब में निश्चित रूप से वृद्धि की जाएगी, जिसका सीधा लाभ राज्य कर्मचारियों को मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हो सका।

कोई टिप्पणी नहीं