Header Ads

आम बजट से कर्मचारी बोले-उम्मीदों पर फिरा पानी

कर्मचारियों को आम बजट से उम्मीद थी कि आयकर की सीमा बढ़ाई जाएगी और महंगाई को देखते हुए कुछ रियायतें दी जाएंगी। मगर ऐसा नहीं हुआ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों की हितों को ध्यान में नहीं रखा गया। हमें आयकर में छूट की उम्मीद थी, जो पूरी नहीं हुई। 



आल टीचर्स- इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का कहना है कि पेंशन पर भी सरकार का रवैया नकारात्मक ही है। पुरानी पेंशन पर बात होगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। सर्विस क्लास को निराशा हाथ लगी। राजकीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील यादव का कहना है कि बजट उम्मीदों के विपरीत है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के दूसरे गुट के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने कहा कि देश हित में बजट है।

कोई टिप्पणी नहीं