Header Ads

10 शिक्षकों समेत 125 नए कोरोना संक्रमित मिले

बरेली। नए कोरोना संक्रमित सामने आने का सौ अंदर सिमट रहा आंकड़ा एक बार बार फिर बढ़ने लगा है। सोमवार को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, एंटीजन की 29 सौ जांच रिपोर्ट में 125 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें अलग-अलग स्कूलों के 10 शिक्षक भी शामिल हैं। सभी संक्रमितों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग सर्विलांस टीम की ओर से की जा रही है।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के तहत राजकीय इंटर कॉलेज का शिक्षक, बेसिक शिक्षा विभाग के छह शिक्षक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका, स्वामी विवेकानंद स्कूल मीरगंज का शिक्षक, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पुलिस के दो कांस्टेबल, आईटीबीपी का एक जवान, विकास भवन का एक कर्मी, रेलवे का एक ट्रेडमैन, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की डॉक्टर, रेलवे कर्र्मी, बैंक ऑफ बड़ौदा नवाबगंज शाखा का कर्मी, सीएचसी कुआटांडा का लैब टेक्नीशियन, फरीदपुर में तैनात डॉट कार्यकर्ता, सीएचसी मीरगंज का चिकित्सा अधिकारी, बिथरी चैनपुर का स्वास्थ्य कर्मी, आईवीआरआई का एक कर्मी संक्रमित है। सर्विलांस प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम के मुताबिक 80 संक्रमितों का होम आइसोलेशन पूरा होने के बाद अब जिले में 1122 सक्रिय संक्रमित रह गए हैं। उधर, कोविड टीकाकरण अभियान में सोमवार को 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 5805 किशोर, 18 पार के 5548 लोगों को पहली और 19984 लोगों को वैक्सीन की दोनोें डोज लगाई गईं।

कोई टिप्पणी नहीं