Header Ads

चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए किस अधिकारी को करना होगा आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया


कुशीनगर।

सीडीओ अनुज मलिक ने बताया कि जिले में कार्यरत समस्त विभाग के कर्मचारियों की तैनाती मतदान अधिकारी के रूप में की गई है। इस क्रम में समस्त अधिकारी व कर्मचारी जिनकी चुनाव ड्यूटी लगी है को निर्देशित किया गया है कि चुनाव ड्यूटी से मुक्त किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र उपयुक्त कारण एवं साक्ष्य सहित अपने कार्यालयाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करें। कार्यालय अध्यक्ष प्रार्थना पत्र का परीक्षण कर स्पष्ट आख्या एवं संस्तुति सहित रिपोर्ट देंगे, जिसके बाद चुनाव ड्यूटी से मुक्त किये जाने पर विचार होगा।


सीडीओ ने कहा कि कार्यालय अध्यक्ष द्वारा कार्मिक द्वारा प्रस्तुत तथ्यों का सम्यक परीक्षण कर लिया जाए, यदि समिति के परीक्षण में कार्मिक द्वारा प्रस्तुत तथ्यों में विरोधाभास पाया जाता है तो संबंधित कार्यालय अध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि समिति का गठन कर दिया गया है। चिकित्सकीय कारण पर गठित समिति में सीएमओ, पीडी डीआरडीए व सीएमओ द्वारा नामित चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य कारणों की समिति में परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल होंगे।
देखें प्रारूप
👇






कोई टिप्पणी नहीं