Header Ads

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त कर प्रशस्ति पत्र पाकर शिक्षक आशीष ने जताई खुशी

 राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त कर प्रशस्ति पत्र पाकर शिक्षक आशीष ने जताई खुशी

बलरामपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विचार व्यक्त कर जिले के शिक्षक ने प्रशस्ति पत्र हासिल किया है। प्रशस्ति पत्र मिलने पर शिक्षक ने खुशी जताई है। शिक्षक ने वोकल फॉर लोकल नवाचार में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक को प्रशस्ति पत्र मिलने पर लोगों ने खुशी जताई है। राजकीय इंटर कालेज दारीचौरा के शिक्षक आशीष कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ की ओर से बीते दिनों प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विचार व सुझाव के लिए कार्यक्रम कराया गया। पूरे प्रदेश के बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग आशीष कुमार वर्मा और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता भी कार्यक्रम शामिल हुए। प्रदेश स्तरीय समिति ने राज्य स्तर पर 20 प्रतिभागियों का चयन किया है। 





राजकीय इंटर कॉलेज, दारीचौरा के शिक्षक आशीष कुमार वर्मा शामिल हैं। राज्य स्तर से प्रशस्ति पत्र मिलने पर आशीष कुमार वर्मा ने खुशी जताई है। आशीष वर्मा ने लोकल फॉर वोकल नवाचार में उल्लेख किया कि प्रदेश के बड़े भाग में अवधी बोली जाती है। अवधि भाषा में भी प्राथमिक स्तर पर बच्चों को जोड़ने के लिए पाठ्य सामग्री व बाल साहित्य सृजन करने का सुझाव दिया, इसकी खूब सराहना की गई। एससीईआरटी लखनऊ की ओर से उत्कृष्ट विचार का सम्मान दिया गया, और भविष्य में नवाचार प्रस्तुतिकरण के लिए कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाने का आश्वासन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं