Header Ads

परिषदीय स्कूलों पर ताला देख प्रेक्षक ने जताई नाराजगी, अब शाम 6 बजे तक खुलेंगे विद्यालय

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे प्रेक्षक तथा अन्य अफसरों को परिषदीय विद्यालय पर ताले लटके मिले। जिसको लेकर चुनाव प्रेक्षक ने बेसिक शिक्षा विभाग से नाराजगी जताई। नाराजगी व्यक्त होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। बीएसए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र वाले विद्यालयों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं नहीं खोलने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।



जिलेभर के मतदान केंद्र परिषदीय स्कूलों में स्थापित किए हैं। जहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने लगातार चुनाव प्रेक्षक, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट जा रहे थे। लेकिन अक्सर ऐसे सामने आ रहा था कि अधिकतर मतदान केंद्र बने स्कूलों पर प्रेक्षक तथा जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट ताले ही लटके मिल रहे थे। विद्यालय बंद होने के कारण प्रेक्षक बाहर से ही मतदान केंद्र का निरीक्षण कर वापस लौटना पड़ा था। अंदर की स्थिति मतदान केंद्र पता नहीं लग पा रही थी। इससे अवगत नहीं हो पा रहे थे। यही शिकायत सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा डीएम संजीव रंजन से की गई थी। सामान्य चुनाव प्रेक्षक को जब इन मतदान केंद्रों पर ताले लटके मिले और वहां पर न तो कोई शिक्षक मिले न ही अन्य कर्मचारी तो उन्होंने इसको लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद से ही बेसिक शिक्षा विभाग नाराजगी के बाद हरकत में आया आनन-फानन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि वह अपने अपने विकासखंड में प्राथमिक विद्यालय व विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में मतदान केंद्रों को बनाया गया है। वह स्कूल से शाम 6 बजे तक हर हाल में खुलेंगे। वह विद्यालय जिसमें मतदान केंद्र बुलाया गया है। निर्धारित समय तक खुला नहीं पाया गया तो इसके लिए अध्यापक के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी को भी उत्तरदाई माना जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं