Header Ads

दबंगों से परेशान शिक्षिकाओं ने विद्यालय न आने की दी चेतावनी, पुलिस से कार्रवाई की मांग, पढ़े क्या है मामला

 

दबंगों से परेशान शिक्षिकाओं ने  विद्यालय न आने की दी चेतावनी, पुलिस से कार्रवाई की मांग, पढ़े क्या है मामला 

गोरखपुर : जनपद के सरदारनगर ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं ने चौरीचौरा थाने में तहरीर देकर कहा है कि गांव का एक मनबढ़ काफी दिनों से उन्हें परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि वह कई बार उसकी शिकायत पुलिस से कर चुकी हैं। बावजूद इसके अभी तक उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई है। शिक्षिकाओं ने कहा कि यदि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो वह विद्यालय नहीं जाएंगी।



जेल भी जा चुका है मनबढ़

विद्यालय पर तीन शिक्षिकाएं तैनात हैं । उनका कहना है कि मनबढ़ कई वर्षों से विद्यालय की शिक्षिकाओं व बच्चियों को परेशान करता है। विद्यालय में आकर वह अभद्रता करता है। शिकायत पर वह एक बार जेल भी जा चुका है, लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर गांव के लोगों को परेशान करने लगा।


क्या कहते हैं अधिकारी


प्रभारी निरीक्षक चौरीचौरा सुबोध कुमार का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसे मंगलवार को थाने पर बुलाया गया है। एसडीएम चौरीचौरा अनुपम कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में है। मनबढ़ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं