Header Ads

संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण पर जल्द कार्रवाई की मांग



लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण से मिलकर संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण की कार्यवाही जल्द कराने की मांग की है। इस पर मंत्री ने जल्द आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।


परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को अध्यक्ष जेएन तिवारी के नेतृत्व में मंत्री से भागीदारी भवन में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए कार्मिक विभाग में हुई बैठक का हवाला दिया। बताया कि बैठक के कार्यवृत्त पर समाज कल्याण विभाग द्वारा अभी तक कार्यवाही नहीं की गई है। संविदा शिक्षकों के नियमितीकरण का प्रस्ताव शासन से वित्त विभाग को भेजा जाना है। मंत्री ने इस पर शीघ्र प्रस्ताव शासन को भिजवाने का आश्वासन दिया। वहीं प्रतिनिधि मंडल ने कौशांबी की सहायक अध्यापिका नीलम चौधरी को सेवा से बाहर किए जाने का मामला संज्ञान में लेकर न्यायोचित कार्यवाही कराने के लिए मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान संयुक्त परिषद की संयुक्त सचिव अरुणा शुक्ला व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं