Header Ads

प्राथमिक विद्यालय लगा गंदगी का अंबार, पूरे स्टाफ के वेतन पर लगी रोक


रामपुर। स्कूल में गंदगी मिलने पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने स्कूल के स्टाफ का वेतन रोक दिया है। सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर नाराजगी जताई है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना सिंह ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय खोद मॉडल प्राइमरी स्कूल मझरा खौद और प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।



निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खौद की प्रधाध्यापिका जकिया की प्रशिक्षण के लिए गई थी जब स्टाफ स्कूल में उपस्थित मिला विद्यालय में शिक्षण कार्य विधिवत रूप से चलता नहीं पाया गया जबकि विद्यालय में गंदगी देख बीएसए बिफर गई। उन्होंने स्टाफ से नाराजगी जताई। कंपोजिट ग्रांट के उपयोग के अलावा कोई भी पंजिका नहीं मिलने पर बीएसए ने पूरे स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। पूरे स्टाफ का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं