Header Ads

बीएसए को निरीक्षण में तीन शिक्षक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

 बीएसए को निरीक्षण में तीन शिक्षक और शिक्षामित्र मिले अनुपस्थित

मैनपुरी। बीएसए कमल सिंह ने मंगलवार को मैनपुरी विकास खंड के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान एक स्कूल में एक शिक्षिका और दो शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। बीएसए ने अनुपस्थित दिन का शिक्षिका का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय काटने के निर्देश जारी किए हैं। अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


बीएसए ने मंगलवार को मैनपुरी विकास खंड के चार स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए सुबह 10 बजे शृंगारपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापिका पूजा पाल, शिक्षामित्र सुनीता देवी और कुसुमलता अनुपस्थित मिलीं। बीएसए ने शिक्षिका का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश जारी किए हैं। बीएसए ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा है। बीएसए कमल सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर और प्राथमिक विद्यालय करीमगंज पर सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। बीएसए ने यहां छात्रों से सवाल जवाब किए तो बच्चों ने अंग्रजी और गणित के सवालों के जवाब स्पष्ट दिए। इस पर बीएसए ने शिक्षकों की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं