Header Ads

17000 मानदेय की मांग को लेकर अनुदेशक लामबंद

 17000 मानदेय की मांग को लेकर अनुदेशक लामबंद

पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति प्रतिनिधिमंडल अनुदेशकों की समस्या को लेकर राज्यपाल को मांग पत्र भेजा है। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में हाईकोर्ट के आदेशानुसार अनुदेशकों का मानदेय 17000 देने एवं अनुदेशक शिक्षकों का जिले के भीतर स्थानांतरण की अनुमति की मांग की है।


संघ जिलाध्यक्ष अमित कुमार कश्यप ने राज्यपाल को भेजे मांग पत्र में अनुरोध किया है कि उच्च न्यायालय ने पूर्व में अनुदेशकों का मानदेय 17000 करने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। लेकिन अभी भी अनुदेशकों को मात्र सात हजार रुपए अल्प मानदेय दिया जा रहा है। जबकि शिक्षक के बराबर अनुदेशकों से कार्य लिया जा रहा है। ऐसे में एक चौके में दो तरह के वेतन निश्चय ही अनुदेशकों का मनोबल गिरा रहे हैं। इससे अनुदेशक आर्थिक तंगी से जूझने को विवश हैं। मांग पत्र में अनुदेशकों का स्थानांतरण जिले के भीतर परिषदीय विद्यालयों में करना शामिल है। राज्यपाल को अनुदेशकों ने अपनी पीड़ा पत्र के माध्यम से बताते हुए कहा कि अल्प मानदेय में 60 से 70 किलोमीटर स्कूलों की दूरी तय कर रहे हैं। जिसमें अधिकतम महिलाएं हैं एवं उनको आवागमन में दुर्घटना का भी शिकार होना पड़ रहा है। ऐसे में अनुदेशकों को न्यायालय द्वारा आदेशित 17000 मानदेय लागू किया जाए। इस दौरान उज्जवल मणि दिक्षित, फरीद अशरफ अभिषेक तिवारी, विशाल कुमार, सुनील शर्मा, अरुण कुमार सिंह, शिव कुमार गुप्ता, प्रदीप वर्मा, श्याम जी कश्यप, संध्या गुप्ता आदि ने मांग पत्र में सामूहिक रूप से हस्ताक्षर करने वाले अनुदेशकों में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं