Header Ads

पीठासीन अधिकारी पर वोट प्रभावित करने का आरोप, ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज


सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज, तीन मतदाता घायल
अजीतगंज किशनी विधानसभा क्षेत्र के फरीदपुर के पोलिंग बूथ संख्या 36 पर पीठासीन अधिकारी पर मतदान करने से रोकने, एक दल विशेष के पक्ष में मतदान कराने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाने से विवाद हो गया। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने लाठीचार्ज किया। इससे तीन मतदाता घायल हो गए। सूचना पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने मतदान शुरू कराया।


फरीदपुर बूथ लोधी राजपूत बाहुल्य है। इस बुध पर कुल 553 बोट है। ग्रामीणों का आरोप है कि बूथ पर तैनात पौठासीन अधिकारी सतेंद्र कुमार एक दल विशेष के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रभावित करके मतदाताओं को मतदान करने

से रोक रहे थे। कुछ मतदाताओं को बूप से बाहर निकाल दिया। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर सुरक्षा कर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे गांव के आलोक राजपूत, प्रमोद कुमार और दीपक राजपूत के चोटें आईं। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल बूथ पर पहुंच गया। पुलिस ने मतदान शुरू कराया पीठासीन अधिकारी सतेंद्र कुमार का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं