Header Ads

टीजीटी सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार हो सकता जुलाई में-UP tgt Pgt News

 टीजीटी सामाजिक विज्ञान का साक्षात्कार हो सकता जुलाई में-UP tgt Pgt News



: एडेड माध्यमिक कालेजों की वर्ष 2016 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती सामाजिक विज्ञान विषय का साक्षात्कार अब जुलाई में ही होने के आसार हैं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आठ अप्रैल को स्थगित कर दिया था। इंटरव्यू 5 अप्रैल तक चलना था। जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू स्थगित हुआ है, वे नई तरीखें जानने के लिए वेबसाइट देखते रहे। चयन बोर्ड ने 2016 की इस भर्ती की लिखित परीक्षा आठ मार्च, 2019 को कराई थी। परिणाम 25 अक्टूबर, 2019 को घोषित किया गया था। लिखित परीक्षा में 3662 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें 3,359 बालक व 303 बालिकाओं को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू 16 मार्च से 13 अप्रैल तक होना था। जुलाई में साक्षात्कार होने की वजह यह है कि संक्रमण के दौर में विशेषज्ञ मिल पाना मुश्किल है। पहले हाईकोर्ट में लिखित परीक्षा का प्रकरण पहुंचने से साक्षात्कार रुका था।

कोई टिप्पणी नहीं