Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान, संशोधन का अवसर देते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की

 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर छेड़ा अभियान, संशोधन का अवसर देते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की

लखनऊ। बेसिक के 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में त्रुटियों से बंचित अभ्यर्थियों ने मांगों को पूरा कराने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान छेड़ा है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री और बेसिक शिक्षा मंत्री से संशोधन का अवसर देते हुए नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की है। अभ्यर्थियों ने बताया कि यदि सरकार उनके पक्ष में निर्णय नहीं लेती है तो

कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद लखनऊ में फिर आंदोलन करेंगे। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे पिछले सात महीने से संशोधन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। उनके प्राप्ताक और पूर्णांक में आवेदन करते समय त्रुटि हो गई थी इसलिए सभी के अभ्यर्थन पर रोक लगा दी गई थी। आंदोलन करने से बंचित कुल 750 अभ्यर्थियों में से 90 फीसदी अभ्यर्थियों को संशोधन का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी बबली पाल, आशीष त्रिपाठी, राहुल मिश्रा व श्वेता सिंह ने बताया कि 10 प्रतिशत अभ्यर्थियों के घोषणा पत्र का हवाला देकर उनका अभ्यर्थन अमान्य करना गलत है। अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल सभी सोशल मीडिया पर मुहिम चला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं