Header Ads

लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने शपथ दिलाकर ग्रहण कराया पदभार

 लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने शपथ दिलाकर ग्रहण कराया पदभार

प्रयागराज। सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सदस्य का पदभार ग्रहण कर लिया। उनके ज्वाइन करने के साथ ही आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। अब सदस्य का केवल एक पद रिक्त रह गया है। पूरी उम्मीद है कि एक माह के भीतर आयोग को आठवां सदस्य भी मिल जाएगा।


कुशीनगर से अवकाश प्राप्त जनपद न्यायाधीश संतोष कुमार श्रीवास्तव मूलतः बलिया के रहने वाले हैं। वाराणसी में भी उनका घर है। यूपीपीएससी के अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने संतोष कुमार श्रीवास्तव को आयोग के सदस्य के रूप में शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण कराया।

उच्च न्यायालय कर्मचारी अधिकारी संघ के महासचिव बृजेश कुमार शुक्ल ने आयोग का सदस्य नियुक्त होने पर संतोष कुमार श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दीं हैं। यूपीपीएससी में सदस्य के आठ पद हैं। अब सदस्यों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। आठवें सदस्य की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। एक माह के भीतर आयोग को आठवां सदस्य भी मिलने की उम्मीद है और इसके बाद अयोग में सदस्यों की संख्या पूरी हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं