Header Ads

बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस में विद्यार्थी, मई माह बीतने को अभी तक नहीं जारी हो पाई है गाइडलाइन

 बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस में विद्यार्थी, मई माह बीतने को अभी तक नहीं जारी हो पाई है गाइडलाइन

प्रतापगढ़ :- यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ती जा रही है। मई माह का तीसरा सप्ताह बीत गया है, मगर अब तक तय नहीं हो सका है कि बोर्ड परीक्षा कब और कैसे होगी। इससे परीक्षार्थी परेशान हैं। वहीं अभिभावकों में बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता बनी हुई है। वह आए दिन स्कूल के शिक्षकों और विभागीय अफसरों से संपर्क कर परीक्षा के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, मगर वहां से भी कुछ हासिल नहीं हो रहा है। सभी को बोर्ड परीक्षा के आदेश का इंतजार है।


बोर्ड परीक्षा आमतौर पर हर वर्ष मार्च-अप्रैल तक खत्म हो जाती थी। इसके बाद विद्यार्थी अगली कक्षाओं की तैयारी में जुट जाते थे। मगर इस
बार कोरोना संक्रमण के चलते मार्च में परीक्षाओं से ठीक पहले विद्यालय बंद हो गए। हालांकि परीक्षा को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली थी परीक्षा तिथि भी घोषित हो गई थी। बाद में संक्रमण को देखकर परीक्षाएं टाल दी गईं। अब तक परीक्षा हो लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका है। परीक्षा कब होगी, कैसे होगी, उसका क्या स्वरूप होगा, सेलेबस क्या रहेगा, ऐसे ढेर सारे सवाल बच्चों के जेहन में कौंध रहे हैं। रानीगंज तहसील क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुभाष तिवारी का बेटा सूरज 12वीं में पढ़ता है। सुभाष कहते हैं कि जिस तरह कोरोना महामारी पैर पसार रही है, उससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं