Header Ads

नया शैक्षिक सत्र शुरू, बच्चों की खोज का सर्वे आज से


लखनऊ : स्कूल-कालेजों में नए शैक्षिक का शुक्रवार से शुभारंभ हो गया। स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालयों में नामांकन के लिए अर्ह किंतु स्कूलों में नामांकित न होने वाले बच्चों की पहचान के लिए हाउस होल्ड सर्वे किया जाएगा। सर्वेक्षण का कार्य शनिवार को शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। शारदा कार्यक्रम के तहत इसमें किसी विकासखंड, गांव, मोहल्ले का कोई घर छूटने नहीं पाएगा। इसमें चिन्हित छह से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं का ब्योरा बाल गणना पंजिका में दर्ज किया जाएगा, ताकि उनका नामांकन स्कूल में कराया जाए।


मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र स्कूल चलो अभियान की तैयारियों के लिए शनिवार दोपहर में वीडियो कांफ्रेंसिंग करके निर्देश देंगे। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार का प्रदेश में सोमवार से शुरू हो रहे स्कूल चलो अभियान का आयोजन ऐसे स्कूलों में ही कराने के निर्देश हैं जिनका परिवेश आकर्षक हो और आपरेशन कायाकल्प के तहत पर्याप्त भौतिक संसाधन हो । जनप्रतिनिधियों को इसमें आमंत्रित किया जाए और उन्हें बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार से 30 अप्रैल तक चलने वाले स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ श्रावस्ती जिले से कर रहे हैं। इसका प्रदेश भर में प्रसारण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं