Header Ads

शिक्षक भर्ती : एडेड जूनियर हाई स्कूल में थी अनियमित नियुक्तियों, 7 मंडलों से मांगी सूचना


प्रयागराज । प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में अनियमित नियुक्तियों के मामले में अफसरों पर गाज गिरेगी। अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप ने लखनऊ, अयोध्या, मिर्जापुर, चित्रकूट, आगरा, मुरादाबाद और झांसी के मंडलीय सहायक बेसिक शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर इन स्कूलों में शिक्षकों व लिपिकों की अनियमित नियुक्ति के लिए दोषी अफसरों व कर्मचारियों के नाम और उनके वर्तमान तैनाती स्थल की जानकारी पांच अप्रैल तक मांगी है।


सपा सरकार में एडेड जूनियर हाईस्कूलों के प्रबंधकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सांठगांठ कर शिक्षकों व लिपिकों की मनमानी नियुक्ति कर ली थी। 23 जनवरी 2018, 19 नवंबर 2019, 13 जुलाई 2021 व आठ मार्च 2022 को एडी बेसिक से शासनादेश के विरुद्ध की गई अनियमित नियुक्तियों के संबंध में दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारण की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अलीगढ़, आजमगढ़, सहारनपुर, मेरठ, गोरखपुर, बस्ती, बरेली, कानपुर, देवीपाटन, वाराणसी एवं प्रयागराज मंडल की सूचनाएं मिल गईं। लेकिन शेष सात मंडलों की सूचना अब तक नहीं भेजी जा सकी

कोई टिप्पणी नहीं