Header Ads

बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए जिले में तैयारियां हुई शुरू , शिक्षकों को निर्देश मोबाइल रखें ड्रॉप बॉक्स में

 बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए जिले में तैयारियां हुई शुरू , शिक्षकों को निर्देश मोबाइल रखें ड्रॉप बॉक्स में

मैनपुरी। कोरोना काल में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है। नए सत्र में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बीएसए और मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर जोर देने को कहा है।

बीएसए कमल सिंह ने शिक्षा सत्र के पहले दिन गूगल मीट के माध्यम से खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाया जाए। सीडीओ ने साप्ताहिक बैठक कर बेसिक शिक्षा के गुणात्मक सुधार पर चर्चा की

मोबाइल रखें ड्रॉप बॉक्स में

बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए आवश्यक है कि शिक्षक शिक्षण कार्य करते समय अपने मोबाइल ड्राप बॉक्स में रखें। निरीक्षण के दौरान यदि शिक्षक शिक्षण कार्य के समय मोबाइल पर बात करते पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।अविनाश कृष्ण सिंह, डीएम

तैयार करेंगे मॉडल स्कूल

खंड शिक्षा अधिकारियों को क्षेत्र में एक-एक कंपोजिट विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने के निर्देश दिए हैं। मॉडल स्कूलों के संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गई है। खंड शिक्षाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बेसिक शिक्षा के सुधार के लिए कार्य करें।विनोद कुमार, सीडीओ

कोई टिप्पणी नहीं