Header Ads

चुनाव में हर बूथ पर तैनात होगी पैरा मिलिट्री फोर्स

 चुनाव में हर बूथ पर तैनात होगी पैरा मिलिट्री फोर्स

 400 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई और 100 लोगों को किया गया जिला बदल

आजमगढ़। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि इस बार क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों के साथ ही हर बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी।

एसपी ने बताया कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को कुल 130 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स मिलेगी। अभी तक जिले में चार कंपनी पैरा मिलिट्री

फोर्स आ चुकी है। पहले क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों पर ही पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती रहती थी। लेकिन इस बार हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी। इसके बाद अगर फोर्स बची तो क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। उन्होंने ने बताया कि इस बार अपने जनपद और दूसरे जनपद की मिलाकर कुल 25000 पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी

इसके अलावा 5000 होमगार्ड भी लगाए जाएंगे।

चुनाव का कार्य के लिए सात फरवरी से 1400 पुलिस कर्मी दूसरे जनपदों में चुनाव को संपन्न कराने के लिए भेजे जाएंगे। चुनाव को देखते हुए अब तक की गई कार्रवाइयों पर प्रकाश डालते हुए एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पूरे जिले में 80 हजार लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107/ 16 की कार्रवाई की गई है। जबकि 12000 लाइसेंसी शस्त्र धारकों के असलहे जमा कराए गए हैं। वहीं लगभग 100 अवैध असलहे भी बरामद किए गए हैं। शराब की अवैध बिक्री

के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में जनपद की पुलिस ने 8000 लीटर शराब की बरामदगी करते हुए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ संगठित गिरोह बनाकर भौतिक लाभ के लिए अपराध कारित करने वाले लगभग 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में पाबंद किया गया है। जबकि 400 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। जनपद से लगभग 100 लोगों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। इ बगैर अनुमति राजनीतिक दलों के झंडे व पोस्टर आदि लगाने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं