Header Ads

जीपीएस से लैस होंगे ईवीएम और वीवी पैट ले जाने वाले वाहन

 जीपीएस से लैस होंगे ईवीएम और वीवी पैट ले जाने वाले वाहन

 मिर्जापुर।

विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियां जिस वाहन से ईवीएम और वीवी पैट की निगरानी के लिए वाहनों में जीपीएस लगवाया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए कलक्ट्रेट स्थित एकीकृत निर्वाचन कट्रोल रूम भी बना दिया गया है। ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी के लिए बंदोबस्त अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। इनकी मदद के लिए दो अन्य अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।





विधान सभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ईवीएम और वीवीपैट की निगरानी के लिए जीपीएस लगे वाहनों से भेजने का निर्देश दिया है। वाहनों में लगे जीपीएस को एकीकृत निर्वाचन कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम से भी ईवीएम और वीवीपैट ले जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बंदोबस्त अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए है। इसके अलावा एआरटीओ विजय प्रकाश सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी लक्ष्मण राम व सहायक चकबंदी अधिकारी शिवानन्द सिंह राठौर को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कहा गया है कि पोलिंग पार्टियों को रवाना किए जाने व मतदान कराके वापस लौटने तक ईवीएम और वीवीपैट वाले वाहनों पर नजर रखी जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न होने पाए।

कोई टिप्पणी नहीं