Header Ads

फार्म 12 :- “आपका मताधिकार-आपका हथियार” , प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

 फार्म 12 :- “आपका मताधिकार-आपका हथियार” , प्रारूप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

यदि आप अपने जिले में ही तैनात हैं, तो इसे भर कर आपको कहीं नहीं भेजना है । जब दूसरी चुनाव ट्रेनिंग होगी, तब ट्रेनिंग स्थल पर विधानसभावार पोलिंग बूथ बनाये जाएंगे । फार्म 12 भर कर और साथ में पहचान पत्र ले जाकर जिस विधानसभा में आपका वोट है , उस बूथ पर वोट डाल सकते हैं ।

यदि आपकी तैनाती अपने जनपद में नहीं है तो इसे भर कर अपने जनपद की जिस विधानसभा में आपका वोट है, उसके रिटर्निंग आफिसर को ये फार्म डाक से भेज दें । वहाँ से आपके तैनाती स्थल के पते पर बैलट पेपर आ जाएगा , जिस पर मतदान करके रिटर्निंग आफिसर को डाक से वापस भेज दें ।
डाकखर्च नि:शुल्क है ।

कोई टिप्पणी नहीं