Header Ads

PRIMARY KA MASTER NEWS: समय से स्कूल नहीं आए शिक्षक ग्रामीणों ने डाला ताला, प्रधानाध्यापक से हुई नोकझोंक, एक घंटे बाद खुला स्कूल

 PRIMARY KA MASTER NEWS: समय से स्कूल नहीं आए शिक्षक ग्रामीणों ने डाला ताला, प्रधानाध्यापक से हुई नोकझोंक, एक घंटे बाद खुला स्कूल

हरियावां पिहानी के भीठी नेवादा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में मंगलवार की सुबह शिक्षक देरी से पहुंचे। ऐसे में ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट में ताला लगा दिया। प्रधानाध्यापक से ग्रामीणों की नोकझोंक हुई। बीईओ से वार्ता करने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।




भीठी नेवादा गांव में प्राथमिक स्कूल में आए दिन शिक्षक देर से आते हैं। मंगलवार को भी सुबह बच्चे स्कूल पहुंच गए लेकिन सुबह 10.30 बजेतक शिक्षकों के स्कूल नहीं पहुंचने के कारण विद्यालय के गेट पर ताला लटका रहा। इस पर छात्रों ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।

इसी नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के मेन गेट में ताला लगा दिया। काफो देर बाद प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शिक्षकों के देरी से आने को शिकायत प्रधानाध्यापक से की, तो उनके बीच नोकझोंक हो गई। इस बीच ग्रामीणों ने बीईओ को मामले की जानकारी दी। इस पर बीईओ ने शिक्षकों के आगे से समय पर स्कूल पहुंचने का आश्वासन दिया। तब ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला

कोई टिप्पणी नहीं