Header Ads

गरीब बच्चों के साथ संकल्प शिक्षक समूह ने मनाई होली

 गरीब बच्चों के साथ संकल्प शिक्षक समूह ने मनाई होली

गोरखपुर : देवरिया रोड स्थित फारेस्ट क्लब के समीप झोपड़ पट्टी में शुक्रवार को संकल्प शिक्षक समूह के सदस्यों ने गरीब बच्चों को अबीर-गुलाल लगाकर होली मनाई। इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को कापी, पेंसिल सेट, केला, बिस्किट व चाकलेट भी वितरित किया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।




 इस दौरान शिक्षक आलेख शरन व आशुतोष कुमार सिंह ने बच्चों को स्वच्छ रहने के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रदीप कुमार गौड़ ने होलिका दहन और होली क्यों मनाई जाती है? और इससे हमें क्या संदेश मिलता है इसे विस्तार से बच्चों को बताया। दिनेश उपाध्याय, कौसर जहां, रेहाना शमीम और एकता ने भी योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं