Header Ads

व्यवस्थापक हटे, निरीक्षक पर भी कार्रवाई: लापरवाह केंद्र व्यवस्थापकों को अल्टीमेटम

लखनऊ : यूपी बोर्ड की गत 24 मार्च को हंिदूी की परीक्षा के दौरान हुई गड़बड़ी तीन दिन बाद उजागर हुई है। मामले में राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज मोहान रोड के केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया गया है। वहीं, कक्ष निरीक्षक पर अनुशासनिक कार्रवाई की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि लखनऊ माडल पब्लिक इंटर कालेज कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र हार्दिक वर्मा, देवांश वर्मा, हर्षित चौरसिया, हर्ष चौरसिया और आयुष वर्मा ने शनिवार को प्रार्थनापत्र दिया था, जिसमें कैंपवेल रोड स्थित राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज (परीक्षा केंद्र कोड 3411) में सुबह की परीक्षा के समय कक्ष निरीक्षक द्वारा सामान्य हंिदूी की जगह हंिदूी का प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। परीक्षार्थियों द्वारा आपत्ति करने पर कक्ष निरीक्षक द्वारा कहा गया कि बोर्ड से जो पेपर आया है, वही पेपर हल करना है। इसके चलते परीक्षार्थियों को मजबूर होकर हंिदूी का प्रश्न पत्र हल करना पड़ा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्र से पूछताछ की। इस पर गवर्नमेंट ब्लाइंड इंटर कालेज का कहना था कि 24 मार्च की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 12 में छात्रों द्वारा आपत्ति की गई होती तो उनका प्रश्न पत्र बदल दिया गया होता। डीआइओएस द्वारा बच्चों के प्रवेश पत्र में उल्लिखित विषय का मिलान करने के बाद केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों को दोषी पाया गया, क्योंकि इनके द्वारा परीक्षण किए बिना प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया। उनका कहना है कि नियमानुसार प्रश्न पत्र वितरण छात्रों के द्वारा चयनित विषय एवं बोर्ड से प्राप्त पर परीक्षार्थियों के विषय विवरण के अनुसार किया जाता है। इस प्रकार केंद्र व्यवस्थापक द्वारा प्रश्न पत्र वितरण में लापरवाही बरती गई और प्रश्न पत्र वितरण के पूर्व कक्ष निरीक्षक द्वारा प्रवेश पत्र एवं नामावली की जांच नहीं की गई, जो कि गंभीर लापरवाही है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कालेज मोहान रोड के केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य ओंकार नाथ शुक्ला को हटाते हुए विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता चंद्र कुमार को केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। लापरवाही के आरोप में कक्ष निरीक्षक राकेश चंद्रा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की।


लापरवाह केंद्र व्यवस्थापकों को अल्टीमेटम

यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापकों की मनमानी जारी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार केंद्र व्यवस्थापकों से कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति संबंधी ब्योरा मांग रहा है, वे इसे अनसुना कर रहे हैं। डूडा कालोनी नरपत खेड़ा स्थित जेपी माडल पब्लिक कालेज की केंद्र व्यवस्थापिका नीलम साहू भी बोर्ड को कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का ब्योरा मुहैया नहीं करा रही हैं। इसके चलते जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने उन्हें रविवार शाम तक ब्योरा उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है। डीआइओएस ने यही अल्टीमेटम नवजीवन इंटर कालेज मोहनलालगंज के केंद्र व्यवस्थापक रमेशचंद्र त्रिपाठी, हीरालाल यादव कालेज उत्तर गांव के केंद्र व्यवस्थापक जय सिंह, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कालेज के केंद्र व्यवस्थापक र¨वद्र, म्युनिसिपल गल्र्स इंटर कालेज की केंद्र व्यवस्थापिका साधना, भारती बालिका इंटर कालेज की केंद्र व्यवस्थापिका रीता टंडन, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज गहदो माल के केंद्र व्यवस्थापक कमलेश कुमार द्विवेदी समेत दो अन्य केंद्र व्यवस्थापकों को दिया है।

’>>24 मार्च को हंिदूी की परीक्षा में की गई गड़बड़ी उजागर

’>>परीक्षार्थियों ने की थी शिकायत, बांटे गए थे गलत प्रश्न पत्र

कोई टिप्पणी नहीं