Header Ads

पीसीएस-2021 मेंस पूरी परिणाम मई के अंत तक

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की चार दिवसीय पीसीएस-2021 मेंस (मुख्य परीक्षा) रविवार को पूरी हो गई है। अंतिम दिन प्रथम पाली में ऐच्छिक पेपर-1 व दूसरी पाली में ऐच्छिक पेपर-2 की परीक्षा आयोजित हुई। भर्ती परीक्षा में कुल 6487 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। प्रथम पाली में 5849 व दूसरी पाली में 5836 अभ्यर्थी इम्तिहान में शामिल हुए। पहली पाली में 90.16 व दूसरी पाली में 89.96 प्रतिशत उपस्थिति रही। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को परिणाम का इंतजार रहेगा। वैसे, आयोग मई महीने के अंत तक मेंस का परिणाम जारी करने की तैयारी की है। जून में साक्षात्कार करवाकर जुलाई में अंतिम परिणाम घोषित किया जा सकता है।


लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 के तहत 678 पदों की भर्ती निकाली है। रिक्तियों के सापेक्ष 6955 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल हुए थे। पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक दो सत्रों में होनी थी। कोरोना संक्रमण बढ़ने पर परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद 23 से 27 मार्च तक परीक्षा आयोजित हुई।

लंबा चलेगा साक्षात्कार

आयोग पहले कुल पदों के सापेक्ष मेंस में 18 गुना व साक्षात्कार में तीन गुना अभ्यर्थियों को शामिल करता था। वर्ष 2019 में मेंस में 13 व साक्षात्कार में दो गुना अभ्यर्थियों को पास करने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगियों के विरोध के बावजूद पीसीएस-2019 व 2020 में नए नियम से कराई गई। अभ्यर्थियों की संख्या कम होने से मेंस व साक्षात्कार का परिणाम जल्द आता था। फिर वर्ष 2021 में नियम में पुन: बदलाव किया गया। अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए मेंस में 13 से बढ़ाकर 15 गुना व साक्षात्कार के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को पास करने का नियम बनाया गया। ऐसी स्थिति में साक्षात्कार में अधिक अभ्यर्थी पास किए जाएंगे। इससे साक्षात्कार लंबा चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं