Header Ads

CTET Result 2021 LIVE Updates: सीटीईटी दिसंबर रिजल्‍ट कुछ ही देर में होगा जारी, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक

ctet.nic.in, CBSE CTET Result 2021 LIVE: रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज़ किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार सीटेट परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.


CBSE CTET Result 2021 @ctet.nic.in LIVE: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) आज 15 फरवरी को दिसंबर सेशन की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. जो उम्‍मीदवार सीटेट परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज़ किया जाएगा. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. रिजल्‍ट के ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) आज 15 फरवरी को दिसंबर सेशन की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) के रिजल्‍ट जारी करने जा रहा है. जो उम्‍मीदवार सीटेट परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिलीज़ किया जाएगा. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की और कैंडिडेट रिस्‍पांस शीट पहले ही जारी किए जा चुके हैं. रिजल्‍ट के ताजा अपडेट्स के लिए इस पेज पर बने रहें.

CTET Result 2021 Steps to Download: Check Here

9:02 PM
(45 मिनट पहले)
CTET December 2021: इन स्टेप से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
Posted by :- Saurabh Singh
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CBSE CTET की ऑफिशियल वेबसाइट👉 ctet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक CTET Dec 2021 Result link (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट अपना रोल और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड उनकी स्क्रीन पर होगा. उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट ले लें. 

8:32 PM
(एक घंटा पहले)
CTET Result 2021 Direct Link: डिजिलॉकर से डाउनलोड कर पाएंगे मार्कशीट
Posted by :- Saurabh Singh
बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी करेगा. 

7:59 PM
(एक घंटा पहले)
CTET December 2021: ऑनलाइन हुए थे एग्जाम
Posted by :- Saurabh Singh
इस वर्ष सीटेट के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं. यह एग्जाम इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई.

7:14 PM
(2 घंटे पहले)
CTET December 2021: यहां जारी होगा रिजल्ट
Posted by :- Saurabh Singh
सीटीईटी दिसंबर 2021 का रिजल्ट जल्द घोषित किया जा सकता है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे.


6:50 PM
(2 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: दो भागों में होता है पेपर
Posted by :- Saurabh Singh
CTET दो पेपरों में बांटा गया है: पेपर I और पेपर II, पेपर, I उन कैंडिडेट के लिए है जो कक्षा I से V तक शिक्षक बनना चाहता है. पेपर- II उसके लिए है जो कक्षा VI से VIII के लिए शिक्षक बनना चाहता है.

6:29 PM
(3 घंटे पहले)
CTET December 2021: कई भाषाओं में हुए थे एग्जाम
Posted by :- Saurabh Singh
यह एग्जाम हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित किया गया था. रीजनल लैंग्‍वेज में परीक्षा आयोजित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत उठाया गया कदम है.

6:01 PM
(3 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: यहां बनाकर रखें नज़र
Posted by :- Raviraj Verma
बोर्ड कुछ ही देर में सीटीईटी 2021 दिसंबर परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. कैंडिडेट ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.


4:57 PM
(4 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: क्‍या है आधिकारिक अपडेट
Posted by :- Raviraj Verma
एग्‍जाम के पूरे शेड्यूल की जानकारी के साथ बोर्ड ने नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार रिजल्‍ट आज 15 फरवरी को जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, बोर्ड की वेबसाइट पर अभी तक रिजल्‍ट जारी नहीं किए गए हैं और न ही कोई नोटिस दिया गया है.

4:28 PM
(5 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: इतने कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होगा जारी
Posted by :- Raviraj Verma
शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले 20 लाख से अधिक उम्मीदवार आज अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक दो पालियों में आयोजित की गई है. रिजल्‍ट आज 15 फरवरी को जारी किए जाएंगे.


4:11 PM
(5 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्‍ट
Posted by :- Raviraj Verma
 वे सभी उम्मीदवार जो सीटीईटी स्कोरकार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे. 

3:49 PM
(5 घंटे पहले)
CTET Result 2021 Direct Link: Digilocker पर भी मिलेगी मार्कशीट
Posted by :- Raviraj Verma
बोर्ड सभी उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की मार्कशीट और सफल उम्मीदवारों के लिए सर्टिफिकेट डिजिटल फॉर्मेट में उनके डिजिलॉकर अकाउंट में जारी करेगा. मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित होंगे और IT अधिनियम के अनुसार कानूनी रूप से मान्य होंगे. सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का पूरा तरीका यहां देखें.

3:36 PM
(6 घंटे पहले)
CTET 2021 Final Answer Key: फाइनल आंसर की होगी जारी
Posted by :- Raviraj Verma
बोर्ड सीटेट परीक्षा की एक फाइनल आंसर की भी जारी करेगा. एग्‍जाम की प्रोविजनल आंसर की पहले जारी की जा चुकी है. इस पर उम्‍मीदवारों से आपत्तियां भी मांगी गई थीं. सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की तैयार की गई है जिसके आधार पर ही रिजल्‍ट तैयार किया गया है.

2:54 PM
(6 घंटे पहले)
CTET Result 2021 LIVE: क्‍या है रिजल्‍ट जारी होने का टाइम
Posted by :- Raviraj Verma
रिजल्‍ट जारी करने के टाइम की जानकारी अभी नहीं दी गई है. संभव है कि रिजल्‍ट 4 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे. छात्रों को कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. रिजल्‍ट रिलीज़ होते ही इसे चेक करने का लिंक इसी पेज पर लाइव होगा.

2:40 PM
(7 घंटे पहले)
CTET Result 2021 Direct Link: कितना होते हैं एग्‍जाम में पासिंग मार्क्स
Posted by :- Raviraj Verma
अनारक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने होंगे जबकि SC, SC और OBS उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 55 प्रतिशत है. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 150 में से 90 अंक स्‍कोर करने होंगे.


2:10 PM
(7 घंटे पहले)
CTET Result 2021 Direct Link: कहां बनाकर रखें नज़र
Posted by :- Raviraj Verma
सीटीईटी परीक्षा के रिजल्‍ट अब से कुछ ही देर में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जा सकते हैं. उम्‍मीदवार ctet.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.


1:20 PM
(8 घंटे पहले)
CTET Result 2021 Live: कट-ऑफ भी किया जाएगा जारी
Posted by :- Raviraj Verma
बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का कट-ऑफ भी जारी करेगा. अभी तक कट-ऑफ जारी नहीं किया गया है, ऐसे में पिछले साल की कट-ऑफ के आधार पर यह माना जा सकता है कि जनरल कैटेगरी की कट-ऑफ 90 या उससे अधिक जबकि आरक्षित कैटेगरी की कट-ऑफ 80 से 85 नंबर तक हो सकती है.

1:10 PM
(8 घंटे पहले)
CTET Result 2021 Live: जनवरी एग्‍जाम का ये रहा था रिजल्‍ट
Posted by :- Raviraj Verma
सीटीईटी परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा के दूसरे सत्र का रिजल्‍ट है. सीटीईटी जनवरी सेशन पिछले साल आयोजित किया गया था जिसमें 1.47 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से केवल 4.14 लाख पेपर 1 में पास हुए थे. पेपर 2 में, परीक्षा के लिए रजिस्‍टर्ड 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 2.29 लाख क्‍वालिफाई हुए थे.

12:41 PM
(9 घंटे पहले)
CTET December 2021: किया गया ये बड़ा बदलाव
Posted by :- Raviraj Verma
सीटीईटी परीक्षा पास करने वाले उम्‍मीदवारों को बड़ी खुशखबरी देते हुए CBSE ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि इसी वर्ष से CTET Certificate की मान्‍यता अब आजीवन होगी. पहले सीटीइटी सर्टिफिकेट की मान्‍यता केवल 7 वर्ष के लिए होती थी.

12:10 PM
(9 घंटे पहले)
CTET December 2021: 20 भाषाओं में आयोजित की गई परीक्षा
Posted by :- Raviraj Verma
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 20 भाषाओं में आयोजित की गई है. रीजनल लैंग्‍वेज में परीक्षा आयोजित करना नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत उठाया गया कदम है जिसमें माना गया है कि शिक्षा मातृभाषा में ही मिलनी चाहिए.


11:58 AM
(9 घंटे पहले)
CTET December 2021: पहली बार ऑनलाइन हुआ है एग्‍जाम
Posted by :- Raviraj Verma
इस वर्ष सीटेट एग्‍जाम के फॉर्मेट में कई बदलाव किए गए हैं. परीक्षा इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गई है. एग्‍जाम के रिजल्‍ट आज 15 फरवरी को जारी होने हैं.

11:26 AM
(10 घंटे पहले)
CTET Result 2022 LIVE: Digilocker में भी मिलेगी मार्कशीट
Posted by :- Raviraj Verma
CBSE सभी उम्मीदवारों को CTET 2021 की मार्कशीट और उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट उनके Digilocker अ‍काउंट में डिजिटल फॉर्मेट में भी देगा. इसमें सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिसे डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है.

11:06 AM
(10 घंटे पहले)
CTET Result 2022 LIVE: ऐसे कर पाएंगे चेक
Posted by :- Raviraj Verma
CTET Result 2021: चेक करने का तरीका
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्‍योरिटी पिन दर्ज करें.
स्‍टेप 4: रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें.

10:35 AM
(11 घंटे पहले)
CTET Result 2022 LIVE: 21 जनवरी को खत्‍म हुई हैं परीक्षाएं
Posted by :- Raviraj Verma
CTET 2021 पूरे भारत में 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक कंप्यूटर-आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित की गई है. रिजल्‍ट पर किसी भी अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर नज़र रखनी होगी.

10:18 AM
(11 घंटे पहले)
CTET December Result 2021 LIVE: यहां देखें आधिकारिक शेड्यूल
Posted by :- Raviraj Verma
उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस में जरूरी डेट्स चेक कर सकते हैं.


9:55 AM
(11 घंटे पहले)
CTET December Result 2021 LIVE: आधिकारिक नोटिस जारी
Posted by :- Raviraj Verma
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर रिजल्‍ट डेट के संबंध में आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है. उम्‍मीदवार ऑफिशियल नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें

9:32 AM
(12 घंटे पहले)
CTET December Result 2021 LIVE: आज जारी होंगे रिजल्‍ट
Posted by :- Raviraj Verma
आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी नोटिस के अनुसार, रिजल्‍ट जारी होने की टेंटेटिव डेट आज 15 फरवरी है. उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

👉CTET का रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट लिंक का करें प्रयोग

कोई टिप्पणी नहीं