Header Ads

अंतिम परिणाम घोषित होने पर ही जारी होगी उत्तर कुंजी

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से अंतिम उत्तर कुंजी जारी नहीं करने का मामला

इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में याचिका दाखिल कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी कराने का आग्रह किया गया है। आयोग ने कोर्ट को बताया कि अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाती है।



 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से अंतिम उत्तर कुंजी जारी नहीं करने का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट में याचिका दाखिल कर अंतिम उत्तर कुंजी जारी कराने का आग्रह किया गया है। आयोग ने कोर्ट को बताया कि अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर कुंजी जारी की जाती है। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर कुंजी जारी करने का नियम अब बदल गया है। कोर्ट ने नये प्रस्ताव की प्रति के साथ आयोग को संक्षिप्त जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने रश्मि मिश्रा की याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 का परिणाम घोषित किया जा चुका है। 29 अगस्त 2014 के आयोग के प्रस्ताव के तहत परिणाम घोषित होने के बाद उत्तर कुंजी जारी की जानी चाहिए। अधिवक्ता ने बताया कि 2014 के प्रस्ताव के स्थान पर नया प्रस्ताव लागू किया गया है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति उत्तरकुंजी जारी करने की मांग कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं