Header Ads

प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने को भेजी रकम

 प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने को भेजी रकम

पडरौना। जिले के परिषदीय स्कूलों में ब्लूटूथ स्पीकर की खरीदारी के 2178 स्कूलों के खाते में रकम भेज दी गई है। शासन की तरफ से दो ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए दो हजार रुपये भेजा गया है। जिले के परिषदीय स्कूलों में नामांकित छात्र-छात्राओं के विकास के लिए स्कूल में ब्लूटूथ स्पीकर की खरीदारी की जानी है। इसकी खरीदारी विद्यालय प्रबंधक समिति (एसएमसी) करेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से जिले के 2178 एसएससी के खाते में दो-दो हजार रुपये भेज दिए गए हैं। इस ब्लूटूथ स्पीकर के जरिए शिक्षक अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के जरिए दीक्षा ऐप व यूट्यूब से प्राप्त वीडियो छात्र-छात्राओं को दिखाएंगे और सुनाएंगे।



 इससे विद्यार्थियों में शिक्षा का स्तर सुधरने के साथ उनकी वर्तनी में सुधार होगा। जनपद में 2464 परिषदीय विद्यालय होते हैं संचालित : जनपद में 2464 परिषदीय विद्यालय संचालित होते हैं। इसके अलावा 54 सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालय भी संचालित होते हैं। इन स्कूलों में करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। कांवेंट स्कूलों की तर्ज पर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सरकार ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। परिषदीय विद्यालयों में टायलीकरण, पेयजल, शौचालय समेत 18 पैरामीटर पर निर्माण कराए जा रहे हैं। अब विद्यार्थियों में अंग्रेजी समेत अन्य विषयों की वर्तनी बेहतर करने समेत  उनकी शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने के लिए इन विद्यालयों में ब्लूटूथ स्पीकर की खरीदारी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए राज्य परियोजना की तरफ से जिले के 2464 में से 2178 स्कूलों की प्रबंध समितियों के खाते में दो-दो हजार रुपये भेज दिए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं