Header Ads

राजकीय स्कूलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

 राजकीय स्कूलों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

प्रयागराज। प्रदेशभर के 2200 से अधिक राजकीय माध्यमिक स्कूलों और इंटर कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डॉ. अंजना गोयल ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 21 फरवरी को लिखे पत्र में इस संबंध में स्कूलों की सूची सहित मांगपत्र मंगाया है। 



इससे स्कूल की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और छात्र-छात्राओं की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी।यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की निगरानी में भी सीसीटीवी कैमरे से मदद मिलती है। बोर्ड उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाता है जहां सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकॉर्डर, राउटर वगैरह लगे हों।

कोई टिप्पणी नहीं