Header Ads

वापस आएंगी हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं-uptet news

 वापस आएंगी हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं-uptet news

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा 2021 निरस्त करने का निर्णय लिया जा चुका है। अब बोर्ड आदेश का अनुपालन कराने में जुट गया है। जिलों में भेजी गईं हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाएं मंगाने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है। कापियों को राजकीय मुद्रणालयों में ही सुरक्षित रखा जाएगा और अगले साल उनका उपयोग होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने से महीनों पहले ही उत्तर पुस्तिकाएं जिलों में


भेजना शुरू कर देता है। पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से हर जिले में परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले तक करीब 70 फीसद उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच जाती हैं, बाकी कापियां इम्तिहान होने के दौरान नियमित रूप से पहुंचती रहती हैं। इस साल परीक्षाओं की समय सारिणी जारी हुई तो अप्रैल तक करीब 70 फीसद उत्तर पुस्तिकाएं जिलों में पहुंच गई थीं। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाईस्कूल की परीक्षा निरस्त करने का आदेश दिया है और सभी 29.94 लाख परीक्षार्थियों को 1वीं में प्रमोट किया जाना है। उत्तर पुस्तिकाएं अधिक संख्या में भेजी जाती रही हैं और करीब 40 से 50 लाख कापियां बचने पर उन्हें राजकीय मुद्रणालय में ही रखवाया जाता रहा है। ज्ञात हो कि का्पियां जिलों को सीधे मुद्रणालय से ही भेजी भी जाती हैं। वहीं, इंटर की उत्तर पुस्तिकाएं जिलों में अभी रहेंगी, जब तक कि परीक्षा पर अंतिम निर्णय न हो जाए।

कोई टिप्पणी नहीं