Header Ads

शिक्षकों के समान, समान वेतन पाने को को शिक्षामित्रों ने रखा उपवास-Shikshamitra news

 शिक्षकों के समान, समान वेतन पाने को को शिक्षामित्रों ने रखा उपवास-Shikshamitra news

लखनऊ : नई नियमावली बनाकर शिक्षामित्रों को शिक्षकों की तरह वेतन और अन्य लाभ दिए जाने की मांग करते हुए उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने सोमवार को अपने घरों में उपवास किया। संघ ने अपनी

मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षामित्र पिछले 21 वर्षों से प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से संक्रमित होकर लगभग 200 से अधिक शिक्षामित्र अपनी जान गंवा चुके हैं। यदि सरकार शिक्षामित्रों को नई नियमावली बनाकर शिक्षकों की तरह वेतन और अन्य लाभ नहीं देती है तो वह उन्हें शिक्षकों की भांति 62 वर्ष तक की सेवा व 12 महीने के हिसाब से प्रतिमाह 35000 रुपये वेतन दे। उन्होंने शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के निर्णय को भी सार्वजनिक करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं