Header Ads

प्राथमिक शिक्षक भर्ती सरकार जारी करे 97000 पदो पर - देव शुक्ला

 प्राथमिक शिक्षक भर्ती सरकार जारी करे 97000 पदो पर - देव शुक्ला 

बेरोजगार प्रशिक्षुओं के अधिकार  एवं नयी शिक्षक भर्ती के विज्ञापन के लिए 25/03/2021 को प्रयागराज में पोस्टर अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया गया जिसमें डीएलएड के सक्रिय प्रशिक्षुओं ने  हिस्सा लिया पोस्टर अभियान कि शुरुआत परीक्षा नियामक प्राधिकरण से किया गया जिसमें बेरोजगार प्रशिक्षुओं ने सरकार से मांग किया है कि नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए नया विज्ञापन कब जारी होगा क्योंकि आरटीआई के आकड़े के हिसाब से देखा जाये तो लगभग 1 लाख 73 हजार पद खाली पड़े है लेकिन नयी शिक्षक भर्ती कि जब बात आती तो माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी मौन हो जाते हैं | टेट सीटेट लगभग 3 बार हो चुका है लेकिन सुपर टेट लगभग 2 बर्षो से नहीं हो पाया है डीएलएड प्रशिक्षु देव शुक्ला का कहना है कि सरकार बेरोजगार प्रशिक्षुओं कि सुन नहीं रही है एवं नयी शिक्षक भर्ती के लिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में प्रतिबद्धता जताया था  51112 पद प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त है सुप्रीम कोर्ट में स्वीकार किया था लेकिन सरकार कक्षा 1 एवं 2 में आंगनवाड़ी से पढ़वा रही है | जबकि एनसीटीई का गाइड लाइन कि अयोग्य अध्यापक से पठन पाठन करवाना नियम का उलंघन है आरटीई एक्ट 2009 एवं एनसीएफ 2005 योग्य प्रशिक्षित शिक्षको पर बल देता है | लेकिन उसके बाबत प्रशिक्षित टेट पास प्रशिक्षुओं के रहते हुए भी प्री प्राइमरी में आंगनवाड़ी को जगह दी जा रही है | इससे खिन्न होकर लगातार प्रशिक्षु आत्म हत्या कर रहे हैं एवं सरकार केवल बेरोजगार प्रशिक्षुओ को पिडित कर रही है अब बेरोजगार प्रशिक्षु क्या करेगा  भर्ती का इंतज़ार में सालो साल निकल रहे लेकिन प्राथमिक भर्ती आ नहीं रही है अब बेरोजगार सरकार से गुजारिश कर रहा है की सरकार प्राथमिक शिक्षक भर्ती के बारे निर्णय ले एवं 1 लाख पदों पर नयी शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करें |



कोई टिप्पणी नहीं