Header Ads

यूपी बोर्ड:- नंबर देने में खेल, बिना परीक्षा अपलोड किए अंक-UP board Exam news

 यूपी बोर्ड:- नंबर देने में खेल, बिना परीक्षा अपलोड किए अंक-UP board Exam news 

प्रयागराज यूपी बोर्ड ने स्कूलों से 20 मई तक 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के छमाही एवं प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करने का निदेश दिया था। इसी बीच बोर्ड ने इन छात्रों के नौवी की वार्षिक परीक्षा के अंक भी मांग लिए। इसके बाद स्कूलों की ओर से आनन-फानन में बिना परीक्षा कराए ही दसवीं के छमाही और प्री बोर्ड तथा नौवीं के वार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। मनमाने तरीके से अंक अपलोड करने के खेल में अच्छे विद्यार्थी जहां परेशान हैं तो औसत दर्ज के विद्यार्थी खुश हैं।


2020 के मार्च में कोरोना संक्रमण तेज हो जाने के बाद सरकार ने छठीं से नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों को सीधे अगली कक्षा
में प्रमोट कर दिया था। ऐसे में जब 2020 में नौवीं की वार्षिक परीक्षा हुई नहीं तो स्कूलों ने नंबर कैसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया। यही हाल 2020-2021 में भी रहा। हाईस्कूल के अधिकांश स्कूलों में छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा नहीं हुई, अब बोर्ड की ओर से मांगे जाने पर स्कूलों ने मनमाने तरीके से छात्रों के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। यूपी बोर्ड ने भी सीबीएसई की तर्ज पर हाईस्कूल के छात्रों के छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के अंक के साथ आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट
करने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं