Header Ads

69000 भर्ती में आरक्षण की अनदेखी प्रभावित ने मांगा इंसाफ

 69000 भर्ती में आरक्षण की अनदेखी प्रभावित ने मांगा इंसाफ



प्रयागराज । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में कथित तौर पर आरक्षण की अनदेखी से प्रभावित अभ्यर्थियों ने सरकार से इंसाफ मांगा है। पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को ऑनलाइन बैठक में आंदोलन की रणनीति तय की।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने यह माना है कि पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ बहुत ही नाइंसाफी हुई है। अमरेंद्र बाहुबली, शोभित सिंह, मनोज प्रजापति, सुनीता दक्ष ललित, तूफान यादव व गौरव आदि ने बताया कि अगर उत्तर प्रदेश सरकार जल्द से जल्द आरक्षण घोटाले की जांच कराकर पिछड़े वर्ग को नियुक्ति नहीं देती है तो ट्विटर - ऑनलाइन से आवाज उठाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं