Header Ads

आज से 61 जिलों को कोरोना कर्फ्यू में राहत-Up today lockdown news

 आज से 61 जिलों को कोरोना कर्फ्यू में राहत-Up today lockdown news 

आंशिक कोरोना कफ्यरू में मंगलवार से 61 जिलों को राहत मिल जाएगी। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिन सुबह सात से शाम बजे तक दुकानें और बाजार खोलने की अनुमति रहेगी।

रविवार को यह आदेश 55 जिलों के लिए ही जारी हुए थे, लेकिन सोमवार की कोरोना रिपोर्ट। प्रतिबंधित बीस जिलों में शामिल प्रयागराज, सोनभद्र, बागपत, मुरादाबाद, बिजनौर और देवरिया में सक्रिय मामले छह सौ से कम होते ही सोमवार को अपर मुख्य गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इन्हें प्रतिबंध से मुक्त करने के आदेश जारी कर दिए। अब 14 जिलों में कोरोना कफ्यरू रहेगा। हालांकि, शाम सात से सुबह सात बजे तक नाइट कफ्यरू प्रदेश भर में लागू रहेगा।

इन जिलों में लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू 

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, गाजीपुर, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, झांसी, लखीमपुर खीरी, जौनपुर

कोई टिप्पणी नहीं