Header Ads

मानव संपदा पोर्टल पर सैकड़ों शिक्षकों ने अपलोड नहीं किया ब्योरा

 मानव संपदा पोर्टल पर सैकड़ों शिक्षकों ने अपलोड नहीं किया ब्योरा

 गोरखपुर: मानव संपदा पोर्टल पर विवरण अपलोड कराने को लेकर बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देश के बावजूद इसको लेकर शिक्षकों की लापरवाही बरकरार है। बार-बार समय बढ़ाने के बावजूद शत-प्रतिशत विवरण अपलोड नहीं होने पर परिषद ने अब सख्ती बरती है। पोर्टल पर विवरण नहीं अपलोड करने वाले शिक्षकों को 25 जून तक का आखिरी बारे चेतावनी दी गई है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


जिले में 248 शिक्षकों ने अभी तक पोर्टल पर विवरण अपलोड नहीं कराया है। बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के नौकरी से संबंधित विवरण को मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाना है। जिले में 12727 शिक्षक, तीन हजार शिक्षामित्र व साढ़े पांच सौ अनुदेशक हैं। इसके अलावा 250-300 कर्मचारी हैं। जिले में 97 प्रतिशत शिक्षकों व कर्मचारियों का विवरण अपलोड हो चुका है। 248 का विवरण पोर्टल पर आना बाकी है। बीएसए बीएन सिंह ने कहा कि जिन शिक्षकों-कर्मचारियों ने मानव संपदा पोर्टल पर ब्योरा अपलोड नहीं किया है, उन्हें 25 जून तक का मौका दिया गया है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं