Header Ads

एनआइओएस ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा

 एनआइओएस ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा

नई दिल्ली: छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई के बाद अब शिक्षा मंत्रलय से जुड़े राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) ने भी 12वीं की परीक्षा को रद कर दिया है। फिलहाल यह परीक्षाएं जून में प्रस्तावित थी। छात्रों का आंतरिक आकलन के आधार पर मूल्यांकन होगा। आकलन से संतुष्ट न होने पर छात्रों को स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा का विकल्प दिया जाएगा।



केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर एनआइओएस की 12वीं की परीक्षा को रद किए जाने की जानकारी दी। मौजूदा समय में एनआइओएस के तहत 12वीं में करीब 1.75 लाख छात्र पंजीकृत थे। इस फैसले से सभी को परीक्षा से राहत मिल गई है। निशंक ने कहा कि उनके लिए छात्रों की सुरक्षा की पहली प्राथमिकता है। जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

कर्नाटक में दसवीं की परीक्षा अगले महीने-बेंगलुरु, प्रेट्र : कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को एसएसएलसी या 10वीं की परीक्षा जुलाई के तीसरे हफ्ते में कराने का एलान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं