Header Ads

शिक्षक की विदाई पर रोये बच्चे, बोले- कि हमारा सौभाग्य की सर ने हमें पढ़ाया, वीडियो वायरल


बीईओ इंद्रा देवी ने बताया कि सहायक शिक्षक को आपूर्ति निरीक्षक के पद पर ज्वॉइन करना है। विद्यालय स्टॉफ द्वारा उन्हें विदाई दी गई, जिस पर बच्चे भावुक हो गए। उन्नाव जिले के बिछिया कस्बे में शिक्षक का आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयन होने के बाद आयोजित विदाई समारोह में बच्चे फूट-फूट कर रोये। बच्चे बोले कि हमारा सौभाग्य की सर ने हमें पढ़ाया। तारगांव के कंपोजिट विद्यालय में गुरु और शिष्य में अटूट प्रेम देखने को मिला।






ब्लॉक के गांव तारगांव के कंपोजिट विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तीन वर्ष से शुभम चौधरी कार्यरत थे। यहां बच्चो के बीच शिक्षण कार्य के कारण बहुत ही लोकप्रिय थे। इसी बीच उनका आपूर्ति निरीक्षक के पद पर चयन हो गया। उनके कार्य मुक्ति को लेकर हुए विदाई समारोह में बच्चे अपने से अलग होता देख रोने लगे।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीईओ इंद्रा देवी ने बताया कि सहायक शिक्षक को आपूर्ति निरीक्षक के पद पर ज्वॉइन करना है। विद्यालय स्टॉफ द्वारा उन्हें विदाई दी गई, जिस पर बच्चे भावुक हो गए। इस दौरान सभी ने शिक्षक का आभार भी व्यक्तकिया।

कोई टिप्पणी नहीं