Header Ads

विसंगतियाँ /प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आने के कारण डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा पुनः आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में विद्यालयों की सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट


👉 विद्यालयों की सूची यहाँ से करें डाउनलोड
🚨 *कृपया सभी डायट प्राचार्य, बसिक शिक्षक अधिकारी एवं डायट प्रवक्ता -*

डायट प्रशिक्षुओं द्वारा किये गये आकलन के सम्बन्ध में विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से कतिपय विसंगतियाँ /प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आये हैं ।

डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा पुनः आकलन कराये जाने का निर्णय लिया गया है । जिन विद्यालयों में आकलन पुनः किया जाना है, उनकी सूची संलग्न है | जिन विद्यालयों में आकलन दोबारा किया जाना है उनकी संशोधित सूची email पर भेजी गई है |

अतः सभी डायट प्राचार्य, बसिक शिक्षक अधिकारी एवं डायट प्रवक्ता अपने स्तर से नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।

*22 दिसम्बर से शुरू ये आकलन दोबारा किए जाना शुरू करें और अगले 5 दिन में सभी विद्यालयों* में पूरी सत्यनिष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ आकलन किया जाना सुनिश्चित करें।

*आज्ञा से,*
*अपर राज्य परियोजना निदेशक।*






कोई टिप्पणी नहीं