Header Ads

सरकार के 80 लाख डकार गए 26 विद्यालय सांसद, विधायक निधि लेकर नहीं कराया काम, भेजा नोटिस, इन विद्यालयों ने नहीं दिया हिसाब


प्रयागराज। विद्यालयों में काम कराने के नाम संचालक सांसद और विधायक निधि से बजट तो लेते हैं, लेकिन काम नहीं कराते। ऐसे 26 विद्यालय चिह्नित किए गए हैं, जो सरकार से 80 लाख रुपये लेकर बैठ गए हैं। पहली किस्त के बाद जब इन विद्यालयों ने दूसरी किस्त की मांग नहीं की तो सभी को नोटिस भेजा गया है।


स्कूलों में कक्ष निर्माण, चारदिवारी, वाटर कूलर आदि के लिए सांसद और विधायक अपनी निधि से बजट देते हैं, जिससे काम कराया जाता है। पिछले दिनों जब इन स्कूलों की सूची निकाली गई तो देखा गया कि 26 विद्यालयों को काम के लिए एक करोड़ 40 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था, जिसमें पहली किस्त के रूप में 83 लाख 71 हजार रुपये की राशि अवमुक्त कर दी गई। इसमें से आज तक 80 लाख 71 हजार रुपये की राशि का कोई हिसाब नहीं मिला है।

56 स्कूलों ने दूसरी किस्त की कार्यवृत्ति नहीं दी56 ऐसे विद्यालय भी हैं, जिन्होंने दूसरी किस्त ली और अब तक इसकी कार्यवृत्ति नहीं दी है। इसे लेकर भी नोटिस दिया जा रहा है।

विद्यालय का नाम काम अवमुक्त धनराशि

हीरा लाल पटेल इंका पचदेवरा कक्ष, बरामदा तीन लाख

राजकली देवी प्रावि हथिगंहा कक्ष निर्माण तीन लाख

प्यारी नंदन उमराव सिंह बालिका महाविद्यालय कक्ष, बरामदा तीन लाख

राम सनेही उमावि, कैथापुर कक्ष 1.5 लाख

कन्हैया बक्श सिंह इंका गांधी नगर कक्ष 1.80 लाख

राम सेवक इंका सींकी कला कक्ष, बरामदा तीन लाख

एसबी यादव प्रा. स्कूल टेला कक्ष, बरामदा 1.370 लाख

ग्राम ज्योति गर्ल्स उमावि चतुरपट्टी कक्ष 1.80 लाख

शंकुतला देवी राज बहादुर विद्यार्थी, उमावि कक्ष 1.20 लाख

पीएम शिक्षण संस्थान हंसराजपुर नंदौत कक्ष 1.20 लाख

सरयू प्रसाद इंका आमेपुर सभागार कक्ष 2.75 लाख

सरदार वल्लभ भाई पटेल बा.इंका सिकंदरा कक्ष 1.50 लाख

पीएम शिक्षा संस्थान, हंसराजपुर नंदौत कक्ष 1.50 लाख

बुनवा देवी स्मारक बाल शिक्षा निकेतन अढ़नी कक्ष तीन लाख

बाल गोविंद पटेल डिग्री कॉलेज कक्ष, बरामदा 4.20 लाख

सुल्तानपुर खास

एलआरएस उच्चतर मा.वि. उदगी बरामदा तीन लाख

गंगा देवी राम सजीवन महा.बरियारी चंदोपारा कक्ष व बरामदा 4.20 लाख

बलराम बालिका इंका, दलपतपुर कक्ष निर्माण तीन लाख

स्व. पार्वती देवी जूहा स्कूल हनुमानगंज कक्ष निर्माण तीन लाख

राम ओतार इंका. सर्वोदय नगर कोड़ापुर कक्ष 90 हजार

सेठ रामखेलावनइंटरनेशनल स्कूल घूरेपुर चार कक्ष 7.20 लाख

रामधीन याव स्मारक जूहा स्कूल छतौना चारदिवारी छह लाख

कृष्णा निकेतल उमवि मकदमपुर मवैया तीन कक्ष छह लाख

सांसद और विधायक निधि से राशि लेकर स्कूलों ने काम नहीं कराया है। 26 विद्यालयों को 80 लाख रुपये से अधिक दिया जा चुका है। सभी को नोटिस दिया जा रहा है। -अशोक कुमार मौर्या, पीडीडीआरडीए

कोई टिप्पणी नहीं