Header Ads

परिषदीय शिक्षकों का प्रमोशन फंसा


बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत सहायक अध्यापकों का प्रमोशन 32 जिलों में फंस गया है। सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 16 दिसंबर तक पदोन्नत शिक्षकों की सूची पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। लेकिन निर्धारित तिथि को जनपदीय समिति की बैठक बुलाते हुए 43 जिलों के बीएसए ही सूची अपलोड कर सके हैं।


आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बहराइच, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रामपुर, भदोही, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर, उन्नाव ने पोर्टल पर पदोन्नत शिक्षकों की सूची अपलोड की है। शेष जिलों ने अब तक पदोन्नति की कार्यवाही पूरी नहीं की है। सचिव ने बुधवार तक प्रक्रिया पूरी करते हुए सूची पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि देररात तक कई जिलों की पदोन्नति सूची अपलोड नहीं हो सकी है।

कोई टिप्पणी नहीं