Header Ads

शिक्षकों के वेतन का भुगतान ना करने वालों पर कार्रवाई की मांग





लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) ने प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान न करने वाले अधिकारियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश के गैर सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2000 से पूर्व नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का बिना किसी शासनादेश के वेतन रोक दिया गया है। पिछले माह से ऐसे तदर्थ शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा।






उन्होंने बताया कि यह मामला विधान परिषद में भी जोरशोर से उठाया गया था, जिसके क्रम में पीठ से तत्काल शिक्षकों के वेतन के भुगतान के निर्देश दिए गए। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी इस प्रकरण में साफ कहा है कि शासन की ओर से वेतन रोकने के कोई निर्देश नहीं दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं