Header Ads

33 शिक्षक संकुल ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा, बोले- व्यक्तिगत समय पैसा और मोबाइल डाटा होता है खर्च


बेलहर कलां,। विकास क्षेत्र बेलहर कलां के समस्त 33 शिक्षक संकुल ने शनिवार को सामूहिक रूप से त्याग पत्र दे दिया। खण्ड शिक्षाधिकारी की गैर मौजूदगी में सामूहिक त्यागपत्र उनके कार्यालय सहायक रंजीत पाण्डेय को सौंपा गया। संकुलों ने अपने लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि वे विगत कई वर्षों से सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं तथा पिछले तीन वर्षो से विभिन्न न्याय पंचायतों में शिक्षक संकुल के पद पर कार्यरत हैं।


विभाग द्वारा शिक्षक संकुलों को अपने विद्यालय के साथ-साथ कई अन्य विद्यालयों के विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान, दीक्षा प्रशिक्षण, डीबीटी व यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा फीडिंग जैसे कार्यों को बिना विद्यालय छोड़े करवाने का आदेश जारी किया गया है। प्रत्येक माह अपराह्न तीन से पांच बजे तक न्याय पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक व एफ का कार्य भी अनिवार्य किया गया है। उपरोक्त कार्यों में शिक्षकों का व्यक्तिगत समय, पैसा व मोबाइल डाटा खर्च होता है साथ ही शिक्षकों के विद्यालय में शिक्षण कार्य भी बुरी तरह प्रभावित होता है। इन कार्यों के लिए शिक्षकों को विभाग द्वारा दो वर्षों से किसी भी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा संकुल क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों को समय से न करने पर शिक्षक संकुल की जवाबदेही तय कर दी जाती है, जो कि किसी भी प्रकार से उचित नहीं हैं। इन हालात में कार्य करना सम्भव नहीं है। उन्हें इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केसी सिंह, नवीन त्रिपाठी, खान मोहम्मद ओसामा, जुबेर अहमद अंसारी, सिराजुद्दीन, मनोज कुमार, सुधांशु, मो. नसीम, सिद्धसागर, सुनील वर्मा, राजीव, अशफाक, मनीष, सुनील, सुशील, राजेश, अजय, रजनीश, इकबाल, पंकज, अखिलेश आदि ने अपना इस्तीफा सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं